GMCH ,रोटरी और बीएनआई उदयपुर के द्वारा अंगदान पर जागरूकता अभियान

( 8993 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 22 14:09

GMCH ,रोटरी और बीएनआई उदयपुर के द्वारा अंगदान पर जागरूकता अभियान

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रोटरी और बीएनआई उदयपुर के द्वारा अंगदान पर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी और साथ ही अंग दान करने की प्रतिज्ञा भी ली गयी|

जीएमसीएच के सी.ई.ओ श्री प्रतीम तम्बोली, श्री निर्मल सिंह व श्री अनिल छाजेड़ द्वारा "आई एम ए ऑर्गन डोनर" कार्ड का अनावरण किया|


इस अवसर पर जीएमसीएच के सी.ई.ओ श्री प्रतीम तम्बोली द्वारा अंगदान के महत्व को समझाया गया और साथ ही जीएमसीएच के डॉक्टर्स द्वारा ह्रदय प्रत्यारोपण की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गयी और यह जानकारी भी दी गयी कि जो लोग अंगदान करना चाहते हैं, उस समय जो भी कानूनी कार्यवाही होती है उसके लिए जीएमसीएच को मान्यता प्राप्त है|

कार्यक्रम के दौरान गीतांजली हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व स्टाफ, श्री अनिल छाजेड़- प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटरी उदयपुर, श्री अजय अग्रवाल सेक्रेटरी उदयपुर रोटरी, श्री सतीश जैन प्रेसिडेंट वेलफेयर ऑर्गन डोनर व दीपक मेहता, पी.एल पुजारी,यू .एस चौहान, सुरेंद्र जैन, राकेश महेश्वरी और अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित थे

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर गीतांजली हॉस्पिटल के सूर्यकांत शर्मा व राजेश रहे|
इस अभियान को अगले स्तरों पर ले जाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम के बारे में जागरूक हों |--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.