सी. टी. ए. ई. महाविद्यालय में वित्तीय जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन

( 2993 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 22 02:09

सी. टी. ए. ई. महाविद्यालय में वित्तीय जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के  संघटक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में  भावी अभियंताओं  के लिए वित्तीय जागरूकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी के सिंह के निर्देशानुसार किया गया । इस अवसर पर कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ अनुपम भटनागर  ने स्वागत उद्बोधन में समस्त छात्रों को अपने   भावी भविष्य को ध्यान में रखते हुए वित्तीय जागरूकता के प्रति सजग  होने के महत्व पर प्रकाश डाला । 

इस अवसर पर वितीय विशेषज्ञ साहिल भादविया द्वारा वित्तीय योजना, धन प्रबंधन, वित्तीय स्वतंत्रता, तथा बचत और निवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं  का बारीकी से विश्लेषण प्रस्तुत किया गया । सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ जयकुमार महरचंदानी द्वारा बताया गया की इस अवसर पर महाविद्यालय के करीब दो सौ छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया । इस अवसर पर छात्रों के साथ महाविद्यालय के अध्यापक और कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे । सेमिनार के आयोजन में तृषा वर्मा, अनिरूद्ध पालीवाल, दिव्यं नारवानी, खुशल हिरानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.