आसंमा में तारे-जमी पर अग्र सितारे, अपने कला कौषल हूनर के दिखाएंगे जलवे

( 2815 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Sep, 22 02:09

चैम्पियन ऑफ चैपिम्यन के लिये, मील का पत्थर होगी ये स्पर्धाएं

आसंमा में तारे-जमी पर अग्र सितारे, अपने कला कौषल हूनर के दिखाएंगे जलवे

डदयपुर, छत्रपति महाराजा अग्रसेन भगवान की 5146वीं अवतरण जयंति मुख्य समारोह 26 सितम्बर सोमवार को नगर ही नहीं पूरे विष्व में धूमधाम उत्साह उमंग हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति के बेनर तले उदयपुर की पांचों अग्र पंचायत समाज आज से लगातार पांचों दिन अपने अपने सदस्यों हेतु सांस्कृतिक-सामाजिक, साहित्यक, मनोरंजक, सम्मान-बहुमान समारोह भव्य अग्रस्नेहभोज, अग्रवाल क्रिकेट लीग, नाटक अरे शरीफ लोग, ‘‘रक्तदय केम्प, पूजन हवन झण्डारोहण एवं इन्हें सबसे ऊपर पांचों समाज की भव्य शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक संध्या एवं अग्र स्वामी वात्सल्य महाभोज का भव्य आयोजन कर रही है।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस श्रृंखला में प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के बेनर तले अपने सदस्यों के लिये अपने सदस्यों के लिये अम्बामाता चौराहा पर स्थित थे श्री मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार में शनिवार 24 सितम्बर को सांय 7 बजे भव्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं 25 सितम्बर रविवार को लगातार दूसरे दिन मुख्य समारोह में भी अनेक मान-सम्मान, बहुमान के साथ सांस्कृतिक संध्या होंगी। इनसे भी उपर पूरे अग्र समाज की जिज्ञासा के केन्द्र, दिलों की धड़कन, ससपेन्स (रहस्य) रोमांच के चरम बिन्दु कौन बनेगा ‘‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन’’ सम्मान के विजेताओं की घोषणा। संरक्षक महेष दत्त गर्ग द्वारा प्रायोजित गोविन्द नारायण गर्ग स्मृति पुरूस्कार में सभी एकल प्रतियोगिताओं में जीतकर सर्वाधिक अंक पाने वाले कुल चार चैपिम्यन्स को रजत पदक के साथ इस सबसे बड़े सम्मान से भी नवाजा जाता है। मुख्य जयन्ती संयोजक डॉ. डी.एन. दानी समाज अध्यक्ष बालमुकुन्द पित्ती एवं सचिव राजेष अग्रवाल इसके निर्णायक एवं किरदार होंगे।
नारायण अग्रवाल के अनुसार 24 सितम्बर शनिवार को सांय 7 बजे समाज के 6 वर्ष की आयु अथवा कक्षा 1 तक के बच्चों हेतु विचित्र वेषभुषा प्रतियोगिता होगी। इन बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मंच के प्रति झिझक दूर करने हेतु प्रथम-द्वितीय, तृतीय के साथ-साथ सभी 50 से अधिक प्रतिभागियों को भी संरक्षक पुष्पा के.एम. जिन्दल द्वारा प्रायोजित चांदमल जिन्दल स्मृति सात्वंना पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे।
स्माज की सर्वाधिक लोकप्रिय हर वर्ग की पसन्द एकल नृत्य की भी तीन श्रेणी में प्रतियोगिता होगी। जिसके अंक विजेताओं का चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बनाने में मील का पत्थर, साबित होंगे। ये कक्षा दो से पांच, कक्षा छः से दस तथा कक्षा ग्यारह से उपर के तरूण युवक-युवतियों के लिये आयोजित होगी। ये सभी प्रतिभागी 22 सितम्बर तक अपने नाम, गानों के बोल, (स्वयं की पेनड्राईव में) समाज के सांस्कृतिक मंत्री एवं जयन्ति सह संयोजक सी.पी. बंसल को 9829041900 पर या व्यक्तिगत तौर पर मुख्य जयंती संयोजक डॉ. डी.एन. दानी को भी लिखवा देवेे।
अन्तिम सत्र में पुरूस्कार वितरण एवं मेघावी छात्र/छात्रा का सम्मान का भी आयोजन किया जायेगा। 24 सितम्बर तक की महीने भर चली सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रायोजक सर्वेष गुप्ता एवं सत्यनारायण गुप्ता द्वारा गुढ़ा चन्द्र करोली वाले चमेली देवी एवं रामचरण लाल गुप्ता (चौधरी) की स्मृति में पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। सभी अग्रबन्धुओं, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया बन्धुओं के लिये भोजन की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर रखी गयी है। समाज के अध्यक्ष बाल मुकुन्द पित्ती एवं महासचिव राजेष अग्रवाल सभी की अगवानी सत्कार हेतु आतुर एवं प्रतीक्षारत रहेंगे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.