रक्षा साझेदारी बढाने पर भारत‚ मिस्र में समझौता

( 2999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 22 09:09

रक्षा साझेदारी बढाने पर भारत‚ मिस्र में समझौता

भारत और मिस्र ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है जो पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को काहिरा में मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद जकी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सिंह ने ट्वीट किया‚ ‘काहिरा में मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद जकी के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और विस्तारित करने के लिए कई पहलों पर व्यापक चर्चा की। रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हमारे संबंधों में नई गति और तालमेल जोड़ता है।' मंत्रालय ने कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर यात्रा के दौरान एक ‘मील का पत्थर घटना' है जो पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। सिंह मिस्र के आधिकारिक दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले उन्हें काहिरा में रक्षा मंत्रालय में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.