हिजाब पर भड़का ईरानी महिलाओं का गुस्सा

( 2512 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 22 08:09

हिजाब पर भड़का ईरानी महिलाओं का गुस्सा

 ईरान में महिलाओं ने हिजाब को लेकर पाबंदियों के खिलाफ बिगुल पूंक दिया है और सड़कों पर उतर आई हैं। हिजाब न पहनने को लेकर गिरफ्तार एक महिला की मौत होने के बाद से ईरान में गुस्से और तनाव का माहौल है। कई जगहों पर महिलाओं ने विरोध में हिजाब को जला दिया है और अपने बाल तक काटे हैं। बीते शुक्रवार को महसा अमीनी नाम की 22 वर्षिय महिला की अस्पताल में तीन दिनों तक कोमा में रहने के बाद मौत हो गई थी। उसकी पुलिस की हिरासत में तबीयत बिगड़ गईं थी, जिसके बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इसी को लेकर अब विरोध प्रदर्शन तेज हैं और सरकार की चिताएं बढ़ रही हैं। ईरान के कईं विश्वविदृालयों में आंदोलन हो रहे हैं। फारस और तनशीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहाद में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.