दिव्यांगजनों को देश की मुख्यधारा से जोड़े - कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत

( 2204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 22 14:09

स्पेशल बीएड के विधार्थियोें का विदाई समारोह

दिव्यांगजनों को देश की मुख्यधारा से जोड़े - कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत

उदयपुर  जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी सांयकालीन महाविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ रिहेबिलिटेशन साइंसेज के बीएड विशेष शिक्षा (आईं .डी) एवं डी.एड.विशेष शिक्षा एच.आई  के अंतिम वर्ष में अध्धयनरत विद्यार्थियों की ओर से आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने भावी शिक्षकों को कहा कि आपने दिव्यांगजन को शिक्षित करने का कार्य चुना है वह निश्चित रूप से सराहनीय कदम है , इन्हे देश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य आपका है। इन्हे ऐसी शिक्षा दे जिससे वे अपनी शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर बन सके और देश की उन्नति में अपना भी योगदान दे सके।
प्रारंभ में अधिष्ठाता डॉ. एस.बी. नागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्षपर्यन्त हुए कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन भवना देवी ने किया जबकि आभार सहाक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा ने दिया।
समारोह में अतिथियों द्वारा  महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गय।
कार्यक्रम में बीएल सोनी, आरिफ मोहम्मद, बलिराम यादव, सुल्तान, वीनस व्यास , ममता शर्मा ,नीलू वर्मा, कीर्ति दशोरा, इंदरलाल, डॉ चरत लाल, रमेश मेघवाल, शब्बीर, दिलिप सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपेश वत्स, प्रकाश, शिवांगी श्रीमाली, हितेश गन्धर्व आदि कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.