केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा जारी वर्ष 2022 के विभिन्न भाषा के 22 बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की गई । जिसमें इस वर्ष के राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार के लिए अकादमी ने कोटा निवासी विश्वामित्र दाधीच की राजस्थानी भाषा में लिखित पर्यावरण वह जीव जंतु की व्यथा को दर्शाती हुई, बाल पोथी "माछल्या राँ आँसू" का चयन किया गया है ।
चयनित साहित्यकारों को बाल दिवस 14 नवंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित विशेष समारोह के तहत दिया जाएगा ।
ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति स्व० श्रीमान शंकर दयाल शर्मा जी द्धारा पुरस्कृत विश्वामित्र दाधीच पूर्व में भी कई किताबें लिख चुके हैं,उनमें से ढाई कड़ी की बिछात, वेदवती (हिंदी उपन्यास),लोक के राम,महर्षि दधीचि का विराट स्वरूप,महर्षि पिप्पलाद का श्राप, वेदों के निरोग सूक्त ,और मंच का मिजाज प्रमुख हैं ।
दाधीच जी के इस पुरुस्कार के लिये कोटा एवं राजस्थान के साहित्यकारों ने बधाई प्रेषित की ।