श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव हर्षौल्लास स्थित सनातन धर्म मन्दिर मे मनाया

( 3851 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 22 02:08

श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव हर्षौल्लास स्थित सनातन धर्म मन्दिर मे मनाया

उदयपुर । पूज्य श्री बिलोचिस्तान पंचायत एव श्री सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वाधान मे प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव हर्षौल्लास के साथ शक्तिनगर स्थित सनातन धर्म मन्दिर मे मनाया गया,इस अवसर पर विभिन्न झाकियो जिसमे मुख्यत भगवान कृष्णा का वाराह अवतार ,माता वैष्णौदेवी वृन्दावन कुन्ज मे झूला झुलते राधा कृष्ण आदि कि प्रस्तुति हुई जिसमे भक्तगणों ने देर रात तक दर्शन लाभ लिया ।

श्री बिलोचिस्तान पंचायत के अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ने बताया कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे ड्राइंग कंपटीशन व फैंसी ड्रेस,डांस, संगीत प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ, जिसमे बतौर अतिथि शहर के भाजपा के रविन्द्र श्रीमाली, व शहर के गणमान्य नागरिक ने भाग लिया।

सनातन धर्म सेवा समिति के हेमंत गखरेजा ने बताया कि कार्यक्रम मे ड्राइंग कंपटीशन के जज प्रिया रावल, तुषार खेडवा, नरेंद्र सिंह और फैंसी ड्रेस व अन्य प्रतियोगिता के जज डॉ मधु कुमावत, डॉ सुषमा इन्डोटिया , डॉ जगदीश मेनारिया के उपस्थित मे बच्चों के बीच ड्राइंग और फैंसी ड्रेस, डांस ,संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें ड्राइंग मे अनन्या कटारिया, आयुषि नरवानी व फैंसी ड्रेस मे सनाया कस्तूरी, राजबीर करानी, सान्या कटेजा व डांस में सीवा वाधवानी, एन्जल सुखवानी एव संगीत में उक्ता ने प्रथम पुरस्कार के विजेता रहे ।

मुख्य अतिथि परम श्रद्वेय श्री शैलेश बृजवानी गुरुजी द्वारा महाआरती हुई व जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे हुआ।

कार्यक्रम के तैयारी मे विजय आहुजा,गुरुमुख कस्तूरी,होलाराम,कमल तलरेजा,हरीश भाटिया,विजय कस्तुरी, गिरीश वीर वानी, अमित कथूरिया, मनीष डेम्बला, ललित, जय सपरा, प्रकाश बुधराज, हनी तलरेजा ,मनोज कटारिया ,प्रेम गखरेजा आदि ने सेवाए दी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.