छात्रों ने उकेरा संस्कृत श्लोक का सजीव चित्रण

( 2994 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 22 07:08

छात्रों ने उकेरा संस्कृत श्लोक का सजीव चित्रण

संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष में आयोजित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 16 अगस्त 2022 मंगलवार को श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आलोक विद्यालय पंचवटी में किया गया।संयोजक चैनशंकर दशोरा ने बताया कि संस्कृत श्लोक आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों ने प्राचीन संस्कृत ग्रंथों के श्लोक के आधार पर रोचक चित्र उकेरे।
 यह प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 व वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से महाविद्यालय तक दो वर्गों में आयोजित हुई जिसमें उदयपुर महानगर से लगभग 115 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया तथा एक से एक रोचक संस्कृत श्लोक के आधार पर संस्कृत ग्रंथों का सजीव चित्रण अपने चित्रकला के माध्यम से उकेरा, जिसमे आलोक विद्यालय, सेंट्रल एकैडमी, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, महाराणा मेवार विद्या मंदिर, इंडो अमेरिकन, सीडलिंग मॉडर्न, सेंट एंथनी, आदि मुख्य रहे।
इस अवसर पर संस्कृतभारती से दुष्यंत नागदा नरेंद्र शर्मा डॉ रेनू पालीवाल रेखा सिसोदिया जयशंकर दशोरा भूपेंद्र शर्मा,  डॉ यज्ञ आमेटा आदि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व 15 अगस्त 2022 सोमवार को संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं ने "घर-घर तिरंगा घर-घर संस्कृत" अभियान के अंतर्गत समाज जनों को 'संस्कृत वदतु ' व  संस्कृत बोलचाल व संस्कृतभारती परिचय पत्रक भेटकर संस्कृत आचरण का आग्रह कर संस्कृत को व्यवहार में लाने हेतु प्रोत्साहित किया।
 इस अभियान के अंतर्गत संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओं ने लगभग प्रथम चरण में 51 घरों में संस्कृत वदतु पुस्तक व पत्रक बैठकर संस्कृत आचरण का आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्कृतभारती से दुष्यंत नागदा नरेंद्र शर्मा डॉ रेनू पालीवाल रेखा सिसोदिया जयशंकर दशोरा भूपेंद्र शर्मा, डॉ यज्ञ आमेटा आदि उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.