गीतांजली कैंसर सेंटर में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हुई कई गतिविधियाँ

( 6633 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 22 07:08

गीतांजली कैंसर सेंटर में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हुई कई गतिविधियाँ

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के गीतांजली कैंसर सेंटर व क्रिकेटर युवराज सिंह के एन.जी.ओ यू वी कैन के तत्वावधान में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव का आयोजन गीतांजली कैंसर सेंटर में किया गया|

"स्वतंत्रता - एक भावना जो लगभग हम सभी के लिए स्वाभाविक रूप से आती है, वह अभी भी एक ऐसी भावना है जो कई लोगों के लिए दुर्गम है। हम कैंसर से पीड़ित बच्चों की बात कर रहे हैं। ये बहादुर दिल हर दिन एक कठिन लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन स्वतंत्रता की लड़ाई के विपरीत, ये छोटे बच्चे अभी भी आजादी की तलाश में हैं - सपने देखने के लिए। इस अभियान के माध्यम से, वाईडब्ल्यूसी के स्वयंसेवक इन बच्चों के लिए खुशी और मुस्कान लाने की कोशिश की और उन्हें खुशी का समय दिया, एक सपना सच होने का क्षण! "

कार्यक्रम के दौरान कई गतिविधियाँ की गयी जिनमें 1) YouweCan (YWC) फाउंडेशन परिचय। 2) बच्चों द्वारा ड्राइंग और रेखाचित्रों पर रंग भरना। 3) बच्चों के साथ बातचीत: वाईडब्ल्यूसी के स्वयंसेवकों ने मरीजों के साथ समय बिताकर उनसे पुछा कि वे क्या सपने देखते हैं, उन्हें प्रोत्साहित व प्रेरित किया। 4) क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा हस्ताक्षरित बैज का वितरण|

कार्यक्रम के दौरान गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सी.ई.ओ प्रतीम तम्बोली, गीतांजली कैंसर सेंटर के डॉक्टर्स, अन्य विभागों के डॉक्टर्स, विभागाध्यक्ष व स्टाफ ने भी भाग लिया|

कार्यक्रम के अंत में बाल व शिशुरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र सरीन द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स दिया गया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.