इण्डो-चाईना बॉर्डर पर तैनात 300 जवानों के लिये भेजे रक्षा सूत्र

( 3749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 22 14:08

लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज आजादी का अृमत महोत्सव के तहत अरूणाचल प्रदेश स्थित इण्डो-चाईना बॉर्डर पर तैनात 300 वीर जवानों के लिये रक्षा सूत्र भेजें।

इण्डो-चाईना बॉर्डर पर तैनात 300 जवानों के लिये भेजे रक्षा सूत्र


उदयपुर  लायन्स क्लब लेकसिटी ने आज आजादी का अृमत महोत्सव के तहत अरूणाचल प्रदेश स्थित इण्डो-चाईना बॉर्डर पर तैनात 300 वीर जवानों के लिये रक्षा सूत्र भेजें।
क्लब अध्यक्ष के.वी.रमेश ने बताया कि इसके अलावा क्लब ने आयड़ स्थित स्टेण्डर्ड सीनियर सैकण्डरी स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन वी सी व्यास एवं विशिष्ट अतिथि लॉयन डॉ.सुजान सिंह थे। कार्यक्रम संयोजक लॉयन के.एल.पुनमिया थे और आयोजन स्टेंवर्ड सी. से. स्कूल के निदेशक के. जी. मूंदड़ा ने किया।
इस अवसर पर मुंदड़ा ने कहा कि इस बार आजादी के दिवस पर हर घर पर तिरंगा लहराने का प्रयास करेंगे।
अध्यक्ष के वी रमेश ने कहां कि आजादी के लिए बहुत लोगो ने बलिदान दिया और बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है। हमे ईर्षा, द्वेष, अहंकार से आजादी प्राप्त करते हुए नए देश का सृजन करना है जहा कहीं भी द्वेष ना हो, शांति, सदभाव एवं सामंजस्य हो। इसमें बच्चो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पूरी सभा में देशभक्ति का जोश भर दिया। कार्यक्रम के निर्णायक लायन निरुपमा पुनमिया, लायन रेणु बांठिया और लॉयन स्वाति कनुकोलन थे। कार्यक्रम में सचिव  दीपक वाही, लायन प्रमोद चौधरी और लॉयन अरुणा मूंदड़ा, प्रधानाध्यापक ऋतु ने  विजेता का नाम घोषित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.