जैन संत केशुलालजी म. का 109 वां जयंती समारोह संपन्न

( 3439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 22 12:08

जैन संत केशुलालजी म. का 109 वां जयंती समारोह संपन्न

उदयपुर। तप सम्राट केशुलाल जी म. सा. का 109 वां जन्म जयंती दिवस सेकड़ो भक्तो के उपस्तिथि में उल्लासपूर्वक मनाया गया। केशवधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश बंब ने बताया की इस अवसर पर पू. साध्वी मुक्तिदर्शना जी म. ने फ़रमाया की कुछ लोग जीवन भर बड़ी बाते करते हे एवं कुछ लोग गुरुओ की संतो द्वारा कही गयी छोटी-छोटी बातो को अपने जीवन में उतार लेते है। पू. केशुलाल जी म. का भी ऐसा ही व्यक्तित्व था जिन्होंने गुरुओ द्वारा कही गयी वाणी को बचपन से ही आत्मसात कर लिया।

मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की केशुलाल म.सा. के देवलोक गमन के 17 वर्ष बाद भी निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कार्यक्रम में भजन गायक जीतेन्द्र गन्धर्व ने ओ गुरुसा एवं गुरु रतन धन पायो आदि भजन प्रस्तुत कर समारोह में समां बांध दिया।

केशवधाम महावीर भवन भूपालपुरा के नवनिर्माण में ललित कोठारी, ललित पगारिया, कमलेश बम्ब, सरोज जैन, गौतम भंडारी, नरेंद्र चौधरी, विवेक छाजेड़, सुरेंद्र सिंह सामर, निरंजन मोगरा, प्रवीण कुमार बम्ब, राजेंद्र सामर, चांदमल संचेती, बलवंत कुमार जैन इत्यादि सहयोगी रहे है। इन सभी महानुभावो का बहुमान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर के जैन संभागीय मुख्य वन संरक्षक एवं विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी स्थानक वासी जैन श्रावक संघ, भूपालपुरा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु भक्त अधिवक्ता सुंदरलाल मण्डावत, अशोक लोढ़ा, राजेश तोषनीवाल, अनिल पोरवाल, यशवंत तलेसरा, शिवकुमार बापना, शैलेश मारू, अशोक मादरेचा, सुनील बापना, जिनेन्द्र बापना, संदीप कंठालिया, रवि सोनी, मुकेश ताकड़िया, अनिल सियाल, राजेश सामर, डॉ. लवीना सामर, धनलक्ष्मी सोनी ने अपनी सेवाएं दी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.