मत्स्य उत्पादक संगठन विषयक एक दिवसीय जगरूकता कार्यशाला

( 3630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 22 05:08

मत्स्य उत्पादक संगठन विषयक एक दिवसीय जगरूकता कार्यशाला

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एन सी डी सी) नई दिल्ली द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत मत्स्य कृषक उत्पादक संगठन (एफ एफ पी ओ) विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर सह  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मत्स्य भवन, उदयपुर में किया गया।
          कार्यक्रम के प्रारंभ में NCDC  के क्षेत्रीय निदेशक आर.के.मगंला एवं सुनील कुमार ने FFPO के गठन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागीयों को दी। तत्पश्चात् उपनिदेशक मत्स्य, उदयपुर श्री लायक अली ने विभागीय परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, मात्स्यिकी महाविद्यालय उदयपुर के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. एस. के. शर्मा ने जलाशय  मात्स्यिकी विकास,  सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. अकील अहमद ने मत्स्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन एवं राजससंघ के मत्स्य विपणन अधिकारी श्री वी.के. दशोरा ने , जनजाति उपयोजना क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से मत्स्य पालन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहकारिता विभाग के निरीक्षक श्री विजेन्द्र कुमार द्वारा मत्स्य उत्पादक सहकारी समितियों के गठन, रिकार्ड संधारण, लेखो की आडिट एवं इसकी उपयोगिता आदि के बारे में समिति सदस्यों का जानकारी दी मत्स्य विकास अधिकारी डॉ. दीपिका पालीवाल एवं सोनिका राठौड़ ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दी।
आयोजन सचिव  एन सी डी सी के सहायक निदेशक श्री सुनील छापोला ने बताया की प्रशिक्षण मे डाया क्षेत्र के 4 मत्स्य पालन समितियों के 80 से अधिक किसानो ने भाग लिया l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.