उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब पन्ना,गीतांजली मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल ,आरएनटी काॅलेज एवं आईएपी की उदयपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व स्तनपान सप्ताह के चैथे दिन गीतांजली काॅलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गईं, जिसमें सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने स्तनपान के संदेश को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पंहुचानें का संकल्प लिया।
मुख्य वक्ता डाॅ.देवेन्द्र सरीन ने आशा व्यक्त की कि सभी मिलकर वर्ष पर्यन्त इस संकल्प को पूरा करनें की कोशिश करेंगे। डाॅ. सुशील गुप्ता ने मदर मिल्क बैंक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुषमा मोगरी ने स्तनपान को माताओं के लिये अति लाभप्रद बताया।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर अध्यक्ष निर्वाचित अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस स्तनपान को बढ़ावा देने के लिये विगत कई वर्षो से रोटरी कार्यरत है। उन्होंने जन साधारण को प्रेरित करने के लिये सभी का आव्हान किया।
अध्यक्षता करते हुए जीएमसीएच की अतिरिक्त प्रधानाचार्या डाॅ. मंजिदंर कौर ने मातृदुग्ध को शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये लाभप्रद बताया। फिजियोथेरेपी काॅलेज के निदेशक डाॅ. पल्लव भटनागर ने स्तनपान जागरूकता को समय की आवश्यकता बताया।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष सतीश जैन एवं रोटरी क्लब पन्ना के अध्यक्ष महेश सेन थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से रोटरी पन्ना के राकेश सेन,स्मिता,एवं चेतनप्रकाश, डाॅ. शुभम जैन , डाॅ. तरल केशराणी, डाॅ. अर्चित दोशी, डाॅ. तरंग कालरिया उपस्थित थे। डाॅ. चिराग पूर्बिया ने आगन्तुकों का स्वागत किया। डाॅ. हर्ष पंड्या ने धन्यवाद आभार ज्ञापित किया। डाॅ.दीक्षिता टेलर ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
कल शुक्रवार 5 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे गीतांजली डेंटल काॅलेज के लेक्चर थियेटर नं. 1 में स्तनपान संबंधी संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।