ऋषि सुनक ने करों में कटौती को लेकर अपना नजरिया पेश किया

( 2953 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 22 07:08

ऋषि सुनक ने करों में कटौती को लेकर अपना नजरिया पेश किया

लंदन । टोरी सदस्यों को सोमवार से डाक मतपत्र भेजने की शुरआत के साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की प्रािया औपचारिक रूप से शुरू हो गई। वहीं, ऋषि सुनक ने कहा कि अगर वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री निर्वाचित होते हैं, तो वह अगले कुछ वर्षो में आयकर की मूल दरों को मौजूदा 20 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत करेंगे। ओपिनियन पोल में अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से पिछड़ते दिख रहे 42 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि उनके आमूल-चूल नजरिये का अर्थ होगा 20 प्रतिशत की कर कटौती -जो 30 वर्षो में आयकर में सबसे बड़ी कटौती होगी। चुनाव प्रचार में कर कटौती प्रमुख मुद्दा बन गया है। ट्रस ने जहां पहले दिन से कटौती करने का वादा किया है, वहीं सुनक ने बढ़ती मुद्रास्फीति को रोकने के लिए अधिक नपे-तुले दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।सुनक ने कहा, आज जो मैं लोगों के सामने रख रहा हूं, वह (पूर्व टोरी प्रधानमंत्री) मार्गरेट थैचर की सरकार के बाद से सबसे बड़ी आयकर कटौती देने का एक दृष्टिकोण है। उन्होंने  कहा, यह एक आमूलचूल नजरिया है, लेकिन साथ ही यथार्थवादी भी और कुछ मूल सिद्धांत हैं, जिनसे समझौते के लिये मैं तैयार नहीं हूं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.