विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया

( 7579 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 22 15:08

गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के ओब्स्टेट्रिकल एंड पीडियाट्रिक नर्सिंग डिपार्मेंट के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया।

विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया

गीतांजलि कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के ओब्स्टेट्रिकल एंड पीडियाट्रिक नर्सिंग डिपार्मेंट के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। स्तनपान जागरूकता के लिए एक रैली का उद्घाटन डीन, जीसीएसएन डॉ संध्या घई ने किया, जिन्होंने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में रैली को हरी झंडी दिखाई।

सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए किया गया, जिसकी मेजबानी श्रीमती दीपिका नीलेश टैंक, व्याख्याता, जीसीएसएन ने की। विषय का खुलासा और व्याख्या श्रीमती यशस्विनी दीपक, प्रसूति और स्त्री रोग नर्सिंग, जीसीएसएन की एचओडी द्वारा की गई थी। डॉ. संध्या घई, डीन, जीसीएसएन ने प्रतिभागियों को स्तन के दूध के वित्तीय लाभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए संबोधित किया एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को परिवार और नियोक्ता के समर्थन की आवश्यकता के बारे में बताया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेश्वर पूरी गोस्वामी ने सप्ताभर होने वाले कार्यक्रम के होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी तथा स्तनपान के बारे में कुछ मिथकों और बच्चों के पालन-पोषण में बच्चे और माता-पिता के बीच संबंध के महत्व पर प्रकाश डाला ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.