बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट रहा हिंद ज़िंक विद्यालय का परिणाम

( 4768 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 22 14:07

बोर्ड परिक्षा में उत्कृष्ट रहा हिंद ज़िंक विद्यालय का परिणाम

 

केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं एवं दसवीं के घोषित परिणामों में हिंद जिंक स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विज्ञान संकाय में 27 विद्यार्थियों में से 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। अनुश्का साहू ने 96 प्रतिशत के साथ षीर्श स्थान प्राप्त किया । आयुश नंदवाना 94.2 व मृदुल वर्मा 92 प्रतिषत के साथ क्रमषः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । वाणिज्य संकाय में 24 विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। दिव्यांषी डागा 95 प्रतिषत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रहे माधव सोमानी और राघव डागा 94.8 प्रतिशत के साथ । साक्षी राणावत ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । दसवीं के घोशित परिणामों में हिंद जिंक स्कूल का परिणाम उत्कृश्ठ रहा। दसवीं में 70 विद्यार्थियों में से 68 विद्यार्थियो ं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। मुख्य विशयों के अनुसार बुषरा खान ने 96.2 प्रतिशत के साथ षीर्श स्थान प्राप्त किया ।अनमोल सोमानी 95.4 व अमन सिंह बनाफर 94.4 प्रतिषत के साथ क्रमषः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । बुषरा खान और अमन सिंह बनाफर और रजत सुराणा ने गणित मे सौ में से सौ अंक प्राप्त किए। अतिरिक्त विषयों के अनुसार खुषी भण्डारी 96.4 के साथ प्रथम व बुषरा खान ने 96.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रही ।अनमोल सोमानी , अर्णव मालू और मौली माहेष्वरी 95.4 के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु नायर व उप प्राचार्य एम . आर . वी झा ने हर्षित भाव से विद्यार्थियों व अभिभावको को बधाई प्रेषित की ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.