टाइगर फेस्टिवल - बच्चो मैं गूंजी बाघ की दहाड़

( 2941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 22 05:07

टाइगर फेस्टिवल - बच्चो मैं गूंजी बाघ की दहाड़

प्रभारी अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ -इंडिया उदयपुर संभाग, अरुण सोनी ने बताया कि टाइगर फेस्टिवल के अंतर्गत प्रथम दिन दिनांक 11 जुलाई को बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर ट्रेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर के डॉक्टर हंस कुमार जैन एवम सरिस्का टाइगर रिज़र्व के डॉ दीन दयाल मीना  ने टाइगर से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई। मेडिकल एवं रखरखाव टीम की कार्यशैली के बारे में बच्चों एवम अध्यापकों को अवगत कराया गया, इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों, टीचर्स एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वॉलिंटियर्स ने भाग लिया।

दूसरे दिन 12 जुलाई को बायोलॉजिकल पार्क में ऑन द स्पॉट पेंटिंग कंपटीशन, ऑन द स्पॉट स्टोरी राइटिंग कंपटीशन एवम ऑन द स्पॉट टाइगर फेस मास्क पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 300 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों एवम अध्यापकों द्वारा पार्क का विजिट किया गया।

तीसरे दिन 13 जुलाई को डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड मैनेजमेंट एमएलएसयू ऑडिटोरियम में टाइगर पर आधारित मूवी "किंगडम ऑफ टाइगर्स" प्रदर्शित की गई। इसके बाद उपवन संरक्षक श्री मुकेश सैनी द्वारा टाइगर पर विशेष चर्चा करते हुए टाइगर के जीवन संगर्ष , जीवन यापन एवम रहन सहन के बारे में जानकारी दी। उक्त जानकारियों से सभी विद्यार्थी, अध्यापक और आमंत्रित अतिथि गण एवम युवा लाभान्वित हुए एवम सभी ने टाइगर संरक्षण व उसमे अपनी भागीदारी  हेतु उतसाह जताया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्य्क्ष श्री राहुल भट्टनागर ने बताया कि पूर्व में बाघ संरक्षण हेतु कार्यक्रम सिर्फ एक दिवसीय होता था लेकिन wwf-india की पहल से इसे एक फेस्टिवल के रूप में मना कर और अधिक प्रचार प्रसार कर टाइगर संरक्षण हेतु जो काम किया जा रहा है वह सराहनीय है, और उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका हिस्सा बने ताकि अधिक से अधिक सरंक्षण को बल मिल सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर श्री रामकरण खेरवा ने बताया कि किस तरह टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों की इसमें भूमिका व संभावनाओं पर प्रकाश डाला। श्रीं खेरवा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों के अग्रिम प्रक्षिक्षण के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रमो एवम फील्ड विजिट में सहयोग किया जाएगा।

 डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज़म एवम होटल मैनेजमेंट द्वारा समापन कार्यक्रम के लिए वेन्यू पार्टनर  के रूप में सहयोग प्राप्त हुआ। कोर्स डायरेक्टर, प्रोफेसर मीरा माथुर ने टाइगर संरकक्षण व  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये उत्साहवर्धक शब्दो में बधाई दी।

ऑन द स्पॉट पेंटिंग कंपटीशन में सेंट एंथोनी की शमायरा अहमद प्रथम, स्कॉलर एरीना की मुस्कान पालीवाल द्वितीय, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की अनुष्का शर्मा तृतीय, द स्कॉलर एरीना के सक्षम जैन ने चौथा एवं महाराणा मेवाड विद्या मंदिर की भूमिका झाला ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
इसके पश्चात ऑन द स्पॉट फेसमास्क पेंटिंग कंपटीशन में सेंट एंथोनी स्कूल से दिशा व्यास प्रथम, सेंट एंथोनी स्कूल की मीहीका सोनी द्वितीय, विद्या भवन पब्लिक स्कूल की कृति राठौर तर्त्रीय, स्कॉलर एरीना के अंशु चौहान चतुर्थ एवं दिशा शर्मा पांचवें स्थान पर रहै। ऑन द स्पॉट स्टोरी राइटिंग कंपटीशन में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की हर्श्वी सिंह प्रथम, सेंट एंथोनी की चारवी जैन द्वितीय एवं सीडलिंग मॉडल पब्लिक स्कूल की सांझी भट्ट तीसरे स्थान पर रही।  उपरोक्त विजेताओं को पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, सभी विद्यालयों का एवं अध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा, कार्यक्रम के अंतर्गत रिटायर्ड उपवन संरक्षक श्री सोहेल मजबूर, श्री प्रताप सिंह चुंडावत एवं पर्यावरण प्रेमी श्री दीपाल कालरा, श्रीमती पुष्पा खमेसरा, श्री देवेंद्र श्रीमाली, अरीरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग, उदयपुर संभाग डॉ ललित जोशी, श्री धर्मेश पनिकर एवम डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वालंटियर टीम से हर्षा कुमावत, जयदेव सिंह देवड़ा, आकाश यादव, भावना कुँवर एवम विकास कुमार मौजूद रहे।
वर्तमान उपवन संरक्षक वन्यजीव श्री गनेशी गोठवाल ने फेस्टिवल के समापन समारोह में  उपस्थित सभी अथितियों को धनयवाद एवम विजेताओ का शुभकामनाएं दी।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.