दूसरों की भलाई से ही संस्कृति अक्षुण्ण रह सकेगी- कुलपति सारंगदेवोत

( 2861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 22 12:07

दूसरों की भलाई से ही संस्कृति अक्षुण्ण रह सकेगी- कुलपति सारंगदेवोत

 नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ बडी परिसर में रविवार को 101 दिव्यांगजन शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि मानवता के लिए कैलाश मानव जी एवं संस्थान परिवार अद्भुत कार्य कर रहा है। वास्तव में देवत्व को जागृत करने हेतु, मानवता से प्रेम, करूणा, समर्पण, त्याग की भावना और कर्तव्य बोध कराने वाली सेवा यहां देखी जा सकती है। सुखी जीवन के लिए सेवा जरूरी है। दूसरों की भलाई करके ही हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रख सकते है। उन्होनें रोगियों से बातचीत करते हुए संस्थान को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नाबार्ड उदयपुर के शशि कमल एवं के.के. कुमावत ने संस्थान के सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया। संस्थान निदेशक देवेन्द्र चौबीसा, संजय दवे,  राकेश शर्मा, मोनिका गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान के आगामी पंचवर्षीय विजन डॉक्यूमेंट की जानकारी दी। आभार जितेन्द्र वर्मा ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.