महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट सौरव सोनी छात्रवृत्ति से सम्मानित 

( 3619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 22 05:06

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट सौरव सोनी छात्रवृत्ति से सम्मानित 

उदयपुर। महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट सौरव सोनी (कक्षा १०) को २ राज रिमाउंट और वेटेरनरी एनसीसी, नवानिया द्वारा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।
उन्हें कमांडिंग ऑफिसर लेपि्*टनेंट कर्नल ईएन मनोज द्वारा कक्षा आठवीं की एनसीसी गतिविधियों एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए ६०००/- का नकद पुरस्कार दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.