असम के भाजपाई मंत्रियों ने बागी विधायकों से की मुलाकात

( 2296 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 22 07:06

असम के भाजपाई मंत्रियों ने बागी विधायकों से की मुलाकात

गुवाहाटी । असम सरकार के मंत्रियों अशोक सिंघल और पीयूष हजारिका ने रविवार को गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे महाराष्ट्र के बागी विधायकों से मुलाकात की। यहां शिवसेना के असंतुष्ट विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ड़ेरा ड़ाले हुए हैं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। असम के आवास और शहरी मामलों के मंत्री सिंघल ने गत दो दिन में तीसरी बार महाराष्ट्र के बागी विधायकों से मुलाकात की है। वह शनिवार को दो बार होटल गए थे और उन्होंने शिंदे तथा अन्य बागी विधायकों से बातचीत की थी।  इस बीच‚ सिलचर से बाढ का जायजा लेकर लौटे मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा कुछ मिनट के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग–३७ के गोतानगर इलाके में रुके जहां पर यह होटल रेडि़सन ब्लू स्थित है। उनका काफिला रेडि़सन ब्लू होटल के सामने सड़़क की दूसरी ओर रुका और उन्होंने उन संवाददाताओं का अभिवादन किया जो होटल के बंद द्वार के बाहर रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसके बाद वह वहां से चले गए। एक सूत्र ने बताया कि असम के संसदीय कार्य मंत्री हजारिका सुबह होटल गए और वहां पर करीब दो घंटे तक रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.