इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें बागीः राउत

( 1970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 22 07:06

इस्तीफा देकर चुनाव का सामना करें बागीः राउत

शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर उद्धव ठाकरे और बागी विधायक एकनाथ शिंदे के दरम्यान जारी खींचतान के बीच पार्टी के नेता संजय राउत ने बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता छोड़़कर नए सिरे से चुनाव का सामना करने की चुनौती दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो वापस आना चाहते हैं‚ उनके लिए पार्टी के द्वार खुले हैं। उन्होंने आशा व्यक्ति की शिवसेना‚ राकांपा और कांग्रेस की महाविकास अघाड़़ी (एमवीए) सरकार वर्तमान संकट से बाहर निकल जाएगी । राउत ने यहां पत्रकारों से कहा‚ “विद्रोहियों को मेरी खुली चुनौती है कि वे इस्तीफा दें और अपने मतदाताओं से नए सिरे से जनादेश मांगें। अतीत में छगन भुजबल‚ नारायण राणे और उनके समर्थकों ने अन्य दलों में शामिल होने के लिए शिवसेना विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। यहां तक कि मध्य प्रदेश में (केंद्रीय मंत्री) ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने (मार्च २०२० में) कांग्रेस विधायकों के रूप में इस्तीफा दे दिया था।” राउत ने कहा कि शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता तैयार हैं और नेतृत्व के संकेत का इंतजार कर रहे हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.