आर0डी0 585इन्दिरा गाँधी मुख्य नहरमें डूबे 22 वर्षीय युवकके शवको निकालने में सफलता

( 3767 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 22 02:06

आर0डी0 585इन्दिरा गाँधी मुख्य नहरमें डूबे 22 वर्षीय युवकके शवको निकालने में सफलता

एसडीआरएफ नेछतरगढ बीकानेर के अन्तर्गत आर0डी0 585इन्दिरा गाँधी मुख्य नहरमें डूबे 22 वर्षीय युवकके शवको निकालने में सफलता प्राप्त की।

बीकानेर।आज दिनांक 25.06.2022 को दोपहर01ः00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम बीकानेर से एसडीआरएफ जी कम्पनी बीकानेर की मानसून सत्र् 2022 में आपदा राहत हेतु बीकानेर जिले में तैनात रेस्क्यू टीम जी-5प्रभारी हैड कानि0 श्री दयानन्द को सूचना मिली कि पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर के अन्तर्गत दिनांक 23.06.2022 को रात्र् से गुमशुदा22 वशीर्य युवकके आर0डी0 585 इन्दिरा गाँधी नहर में डूबने की आशंका है, आप अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना हो।

 

 

उक्त सूचना रेस्क्यू टीम प्रभारी ने एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम को दी, एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम ने सेनानायक श्री पंकज चौधरी (आईपीएस) से अनुमति प्राप्त कर रेस्क्यू टीम प्रभारी बीकानेर को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिये।रेस्क्यू टीम जी-5 प्रभारी 10 जवानों की टीमतथाआपदा राहत उपकरणों के साथ दोपहर01ः10 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुए।दोपहर 04ः30 बजे घटनास्थल परपहुँचकरटीम कमाण्डर नेस्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेरके अन्तर्गतआर0डी0 585इन्दिरा गाँधी मुख्य नहर के किनारे दिनांक 23.06.2022 को पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से22 वशीर्य युवक नहर में डूब गया, जिसकी तलाश हेतु स्थानीय गोताखोर तथा सिविल डिफेंस की टीम लगातार प्रयास कर रही है किन्तु उनको सफलता नहीं मिली है। नहर में लगभग 30 फीट पानी है तथा बहाव तेज है।एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को आव८यक दिशा-निर्देश दिये एवं श्री गणपति महावर डिप्टी कमाण्डेन्ट, श्री दिनेश कुमार राजौराडिप्टी कमाण्डेन्ट तथा श्री किशनाराम कम्पनी कमाण्डरको ऑपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया।

टीम कमाण्डरके निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों श्री जितेन्द्र, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री प्रदीप दान, श्री साहबराम, श्री अजीत, श्री राजेश, श्री वि६णु वि८नोई, श्रीमतीसंजना तथा श्री रोहिताशने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले टीम ने लाईन तथा जीक जैक सर्च तकनीक से गोता लगाकर नहर के तल तक सर्च किया किन्तु नहर में पानी का बहाव तथा गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिलने पर जवानों ने मोटर बोट को तेज गति से नहर में चलाकर नहर के पानी को तल तक हिलाया उसके बाद बिलाई, बांस, लाईफ बॉय, लोहे की चैन एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से नहर में गहन सर्चऑपरेशन चलाया।अथक परिश्रम तथा कडी मेहनत से सांय 07ः45 बजे रेस्क्यू टीम को सफलता मिली तथा टीम ने आर0डी0 585 इन्दिरा गाँधी मुख्य नहर में डूबे विक्रम पुत्र् इन्द्रजीत कुम्हार उम्र 22 वशर्निवासी लूणकरणसरजिला बीकानेरका शव बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया।

मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन, थानाधिकारी छतरगढ श्री जयकुमार भादू मय जाप्ता तथा ग्रामीणों नेSDRF धन्यवाद दिया तथा रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.