शक्ति परीक्षण में बागी विधायक एमवीए का साथ देंगे: राउत

( 2323 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 22 07:06

शक्ति परीक्षण में बागी विधायक एमवीए का साथ देंगे: राउत

मुंबई। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बीच पार्टी के सांसद संजय राउत ने शुावार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का संख्याबल कम हुआ है, हालांकि उन्होंने उम्मीद जताईं की बागी विधायक सदन में शक्ति परीक्षण के दौरान राज्य की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को समर्थन देंगे। राउत ने कहा संख्या किसी भी वक्त बदल सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबईं लौटने के बाद ही बागी विधायकों की पार्टी के प्रति वफादारी की असली परीक्षा होगी। शिवसेना नेता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को धमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे पर भी निशाना साधा। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। शिवसेना से बगावत करने वाले शिंदे पार्टी के 37 विधायकों तथा नौ निर्दलीय विधायकों के साथ फिलहाल गुवाहाटी के एक होटल में हैं। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया कि बगावत के कारण विधानसभा में पार्टी का संख्याबल कम हुआ है।उन्होंने कहा, बागी गुट ने पर्यांप्त संख्याबल होने का दावा किया है और लोकतंत्र संख्याबल पर चलता है। लेकिन नंबर किसी भी वक्त बदल सकते हैं। जब बागी विधायक लौटेंगे, तो बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना के प्रति उनकी वफादारी की परीक्षा होगी। राउत ने कहा कि यह कानूनी लड़ाईं है, कुछ नियम हैं और उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश हैं। उन्होंने कहा, एमवीए एकजुट है..हमें उम्मीद है कि सदन में शक्ति परीक्षण के दौरान बागी एमवीए को समर्थन देंगे। इससे पहले उन्होंने बातचीत में कहा था कि पार्टी बागी विधायकों के मुंबईं लौटने का इंतजार कर रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.