युद्ध लड़़ने के प्राथमिक उद्देश्य को नहीं भूलना चाहिएः वायु सेना प्रमुख

( 1481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 22 07:06

युद्ध लड़़ने के प्राथमिक उद्देश्य को नहीं भूलना चाहिएः वायु सेना प्रमुख

नई दिल्ली।  वायु सेना प्रमुख वी. आर. चौधरी का कहना है कि वैश्विक व्यवस्था के सामने लगातार चुनौतियां बढती जा रही हैं और नियमों का बहुत कम या कतई सम्मान नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सामरिक प्राथमिकताओं का पुनः आकलन करना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने कार्य फिर से व्यवस्थित करने चाहिए कि वह पीछे न छूट जाए।  भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित पहले ‘युद्धक और एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम' (ड़ब्ल्यूएएसपी) सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए एयर मार्शल चौधरी ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष विभिन्न चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि सैन्य रणनीतिकारों को युद्ध लड़़ने के प्राथमिक उद्देश्य को नहीं भूलना चाहिए। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है‚ जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है‚ अफगानिस्तान में हालात खराब हैं और यूक्रेन में संकट के कारण भू–राजनीतिक उथल–पुथल पैदा हो गई है। वायु सेना प्रमुख ने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि जबरन कार्रवाई करना नयी रणनीति बन गया है तथा साइबर‚ सूचना और अंतरिक्ष क्षेत्र नए युद्धक्षेत्र बन गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.