सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा

( 2364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 22 07:06

सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा

मुंबईं वैशियक बाजारों में मिलेजुले रख के बीच घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसईं सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी, वाहन और बैंक शेयरों में लाभ के साथ बाजार में तेजी आईं। तीस शेयरों पर आधारित बीएसईं सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 694.26 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स शेयरों में मारति सबसे अधिक 6.33 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 4.41 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टीसीएस, इन्फोसिस, सन फार्मा, विप्रो, आईंसीआईंसीआईं बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.