जयशंकर ने श्रीलंका, बांग्लादेश, कनाडा, तंजानिया, रवांडा के समकक्षों से भेंट की

( 1964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 22 07:06

जयशंकर ने श्रीलंका, बांग्लादेश, कनाडा, तंजानिया, रवांडा के समकक्षों से भेंट की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन से इतर श्रीलंका, बांग्लादेश, कनाडा, तंजानिया और रवांडा के अपने समकक्षों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। जयशंकर राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की 26वीं बैठक चोगमा में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। वह 24-25 जून को 54 देशों के ब्लॉक के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने चोगम शिखर सम्मेलन से पूर्व विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया और ट्वीट किया, चोगम 2022 से इतर समकक्षों के साथ मिलकर अच्छा लगा। यहां तंजानियाईं विदेश मंत्री लिबर्टा मुलामुला, कनाडाईं विदेश मंत्री मेलानी जोली, श्रीलंका के विदेश मंत्री जी.एल. पेइरिस और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन के साथ मुलाकात हुईं। जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के साथ द्विपक्षीय बैठक की और राष्ट्रमंडल, यूोन संघर्ष तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के साथ एक खुली और सार्थक बातचीत। हम हमारे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक निकटता से काम करने पर सहमत हुए। राष्ट्रमंडल, यूोन संघर्ष और हिंद-प्रशांत सहित अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। संपर्क में रहने को लेकर उत्सुक हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.