ठाकरे सरकार के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा : पवार

( 2584 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 22 07:06

ठाकरे सरकार के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा : पवार

मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन विश्वस मत में बहुमत साबित करेगा। शिवसेना सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कईं विधायकों के विद्रोह के कारण हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पवार ने यह भी कहा कि भाजपा ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष उत्पन्न संकट में भूमिका निभाईं है| पवार ने कहा, एमवीए सरकार के भाग्य का फैसला विधानसभा में होगा, न कि गुवाहाटी में जहां विद्रोही डेरा डाले हुए हैां। एमवीए सदन पटल पर अपना बहुमत साबित करेगा। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या एमवीए अब अल्पमत में आ गया है, क्योंकि शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही गुट ने शिवसेना के 37 विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि उन्हें शिवसेना के भीतर विद्रोह में भाजपा की भूमिका नजर नहीं आती, पवार ने कहा कि वह अपने भतीजे से सहमत नहीं हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.