मुर्मू के नामांकन पर मौजूद नहीं रहेंगे पटनायक

( 1663 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 22 07:06

मुर्मू के नामांकन पर मौजूद नहीं रहेंगे पटनायक

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा ने बृहस्पतिवार को ओडि़़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और उनसे राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया । चूंकि पटनायक इटली के दौरे पर हैं‚ इसलिए उन्होंने अनुपलब्धता के लिए खेद जताते हुए अपने मंत्रिमंड़ल के दो सहयोगियों‚ जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू को मुर्मू के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने और नामांकन के दौरान मौजूद रहने को कहा है। सारका पटनायक मंत्रिमंड़ल में अनुसूचित जाति और जनजाति विकास मंत्री हैं जबकि टुकुनी साहू के पास जल संसाधन‚ वाणिज्य और परिवहन मंत्रालय का जिम्मा है। पटनायक ने एक ट्वीट में कहा‚ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ड़ा ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के संदर्भ में मुझसे बात की। मेरे मंत्रिमंड़ल के सहयोगी जगन्नाथ सारका और टुकुनी साहू बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। शुक्रवार को नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.