बिडेन ने भारतीय मूल की आरती प्रभाकर को विज्ञान सलाहकार के रूप में नामित किया

( 2021 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 22 10:06

बिडेन ने भारतीय मूल की आरती प्रभाकर को विज्ञान सलाहकार के रूप में नामित किया

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ आरती प्रभाकर को देश के विज्ञान और प्रौदृोगिकी नीति कार्यांलय (ओएसटीपी) की निदेशक के रूप में नामित किया है।

यदि बिडेन के इस प्रस्ताव को सीनेट द्वारा मंजूरी मिल जाती है तो ओएसटीपी के निदेशक का पद संभालने वाली डॉ आरती प्रभाकर पहली महिला होंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा, डॉ प्रभाकर बेहद विद्वान और सम्मानित इंजीनियर एवं भौतिक विज्ञानी हैं और वह विज्ञान, प्रौदृाोगिकी और नवाचार का लाभ उठाकर इन क्षेत्रों में हमारी संभावनाओं का विस्तार करने, हमारी सबसे कठिन चुनौतियों को हल करने और असंभव को संभव बनाने के लिए विज्ञान एवं प्रौदृाोगिकी नीति कार्यांलय का नेतृत्व करेंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.