अग्निपथ योजना प्रधानमंत्री को वापस लेनी पड़ेगी : राहुल

( 2115 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 22 10:06

अग्निपथ योजना प्रधानमंत्री को वापस लेनी पड़ेगी : राहुल

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नईं अग्निपथ योजना को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा और सेना को कमजोर करने वाला कदम करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानूनों की तरह इस योजना को वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में उनसे प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिनों तक चली पूछताछ के दौरान एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यंकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यंकर्ताओं को डराया-धमकाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों एवं विधायकों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ईंडी की उनसे पूछताछ एक छोटा मामला है क्योंकि आज बेरोजगारी और अग्निपथ योजना सबसे जरूरी मुद्दे हैं। उन्होंने कहा, मेरा मामला छोटा सा मामला है। सच कहूं तो यह जरूरी भी नहीं है। आज सबसे जरूरी बात रोजगार की है। लघु एवं मध्यम उदृाोग देश की रीढ़ की हड्डी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.