संत ग्रेगोरियस में योग शिविर का सफल आयोजन 

( 2772 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 22 11:06

योग को बनाएं जीवन का अभिन्न अंग -डा. बाघेला

संत ग्रेगोरियस में योग शिविर का सफल आयोजन 

उदयपुर|अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संत ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  विषय विशेषज्ञ  डा. विनीता बाघेला के आतिथ्य एवं सानिध्य  में  स्कूल के समस्त  शिक्षकों व शारीरिक शिक्षा के चुनिन्दा छात्रों के लिए  योग शिविर का सफल आयोजन किया गया |शिविर में डा. बाघेला के मार्गनिर्देशन में योग गुरु  निर्विषा जैन एवं वंदना दाधीच ने योगासन के विभिन्न  आयामों से परिचय कराते हुए  योगाभ्यास, प्राणायाम व ध्यान कराया |डा. बाघेला ने जीवन में योगासन व प्राणायाम  की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आव्हान  किया |इस  अवसर पर उन्होंने  प्रश्नोत्तर द्वारा उपस्थित जन की विभिन्न शारीरिक व आहार सम्बन्धी समस्याओं का  समुचित समाधान भी किया | योग शिविर संकल्पना प्राचार्या प्रीती माथुर ने की|अथिति स्वागत कार्यक्रम प्रभारी विधि प्रसाद ,सांस्कृतिक सचिव सत्य भूषण शर्मा व स्टाफ सचिव अनिल गोस्वामी ने किया | संचालन व धन्यवाद वृतिका मेहता ने किया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.