जिंक स्कूल में ”गेम बनाए नेम“ खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

( 5102 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 22 11:06

जिंक स्कूल में ”गेम बनाए नेम“ खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

हिंद जिंक विद्यालय द्वारा हिन्दुस्तान जिंक एच.आर. विभाग के सानिध्य में  अन्तर जिंक विद्यालय टेबिल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता सीजन -1 का सफल आयोजन किया गया । जिसमें ज्ंिाक विद्यालय आगूचा , डी.ए.वी. जिंक विद्यालय जावर माइंस हिंद जिंक विद्यालय और डी.ए.वी. जिंक विद्यालय दरीबा के विद्यर्थियों ने बढ चढ कर भाग लिया। अंडर- 17 और अंडर- 19 टेबिल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक और बालिकाओं हेतु आयोजित की गई जिसमें 49 खिलाड़ियों प्रतिभागिता की । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी.चन्द्रु सीईओ स्मेलटर्स, विशिष्ठ अतिथि दीपक सपोरी  एस .बीयू डाइरेक्टर चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर्स और यूनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने दीप प्रज्जवलन कर किया।  हिंद जिंक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । प्रतियोगिताओं में अंडर- 17  बैडमिंटन बालक वर्ग में गर्वित माहेश्वरी हिंद जिंक विद्यालय, प्रथम और बालिका वर्ग में सौम्या माहेश्वरी ज्ंिाक विद्यालय आगूचा विजयी रहे।  अंडर -19  बैडमिंटन बालक वर्ग में राघव सारस्वत हिंद जिंक विद्यालय प्रथम और बालिका वर्ग में अनुष्का नायर  ज्ंिाक विद्यालय आगूचा विजयी रहे। अंडर -17  टेबिल टेनिस  बालक वर्ग में आदित्य आरोलिया हिंद जिंक विद्यालय प्रथम और बालिका वर्ग में भव्या जैन ज्ंिाक विद्यालय दरीबा विजयी रहे। अंडर- 19  टेबिल टेनिस  बालक वर्ग में आरव सुराणा हिंद जिंक विद्यालय प्रथम और बालिका वर्ग में तृशा सिंह हिंद जिंक विद्यालय विजयी रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.