माहेश्वरी क्रिकेट प्रीमियर लीग के साथ 8 दिवसीय महेश जयन्ती कार्यक्रम प्रारम्भ

( 1822 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jun, 22 04:06

माहेश्वरी क्रिकेट प्रीमियर लीग के साथ 8 दिवसीय महेश जयन्ती कार्यक्रम प्रारम्भ

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी महामहोत्सव के कार्यक्रम माहेश्वरी डे नाई-क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के साथ 8 दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ हुए। पहले दिन कुल 8 मैच और 2 क्वॉटर फाइनल मुकाबले हुए।
संगठन अध्यक्ष अंकुर चेचाणी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमोद राठी और शोभित मंत्री द्वारा किया गया। सभी टीम के मेंटर का स्वागत एवम माहेश्वरी प्रीमियर लीग के सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट दिया गया। आज प्रातः बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
सचिव आशीष अजेमरा ने बताया कि आज के मैच में माहेश्वरी जाइन्ट्स व व माहेश्वरी स्ट्राईकर्स सेमिफाईनल के विजेता रहे। कल आरएमवी में माहेश्वरी वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता आयोजित होगी। 5 जून को श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन में सब जूनियर, जूनियर,सीनियर एवं महिला वर्ग में 50 मीटर रेस, चम्मच,मेंढक रेस,कुर्सी रेस,रिले रेस,तीन टांग रेस की प्रतियोगितायें आयोजत होगी। जिसका उद्घाटन राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी करेगी।  
6 जून को माहेश्वरी भवन में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। 7 जून को आरएमवी स्कूल में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें सुरेश अलबेला,अशोक चारण,श्वेतासिंह,दिनेश देशी घी,दीपक पारीक,पार्थ नवीन एवं संचालक सिद्धार्थ देवल अपनी रचनायें प्रस्तुत करेंगे।  
सचिव आशीष अजेमरा ने बताया कि सुखाड़िया रंगमंच पर 8 जून को दोपहर 2 बजे टाउनहॉल सुखाड़िया रंगमंच पर रंगोली प्रतियोगिता होगी। भव्य संास्कृतिक संध्या आयोजित होगी। 9 जून को प्रातः 8 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन में महाशिवभिषेक होगा। आरएमवी में दोपहर प्रातः 9 से  दोपहर 2 बजे तक स्व.कृष्णकुमार काबरा की स्मृति में रक्तदान शिविर होगा। संाय 5 बजे आरएमवी से भव्य शोभायात्रा निकालकर विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः आरएमवी पंहुच कर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.