नए थाना प्रभारी मुकेश मीणा होंगे  

( 4963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 22 10:06

के डी अब्बासी

नए थाना प्रभारी मुकेश मीणा होंगे  

कोटा  । शहर के गुमानपुरा थाने का प्रभार मुकेश मीणा संभालेंगे। यह निलंबित भ्रष्ट लखन लाल मीणा के स्थान पर आये है । सीआई मुकेश मीणा वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात थे। शहर प्रशिक्षक केसर सिंह शेखावत मुकेश मीणा गुमानपुरा थाने पर नियुक्ति दी है। मुकेश मीणा नयापुरा थाना प्रभारी भी रहे हैं। नयापुरा थाना क्षेत्र में भी इनके रहते अपराधों पर अंकुश लगा था। मुकेश कुमार मीणा ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा मैं भी काम कर चुके हैं। इन्होंने ग्रामीण इटावा थाने में सफल कार्य किया था इनके रहते इलाके में अपराधों पर अंकुश लग गया था इनके ईमानदारी और निडरता के काम के कारण यह ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की गुडबुक में थे। सीआई मुकेश मीणा की छवि निडर और ईमानदार की है। इटावा थाना क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि मुकेश कुमार मीणा कर्तव्यनिष्ठ और स्वछ छवि के अधिकारी है। उल्लेखनीय है कि लखन लाल मीणा ने पुलिस कस्टडी में रहते हुए मुलाजिमों को करोड़ों का फायदा पहुंचाने के लिए पुलिस कस्टडी में मुलजिमों को रजिस्टार दफ्तर भेज कर रजिस्ट्री करवाई है। बताया जाता है कि लखन लाल मीणा को इस काम करने के एवज में मोटी रकम मिली है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.