ड्रॉप आउट बच्चों के संबंध में एडीजे ने किया ईंट भट्टों का निरीक्षण

( 8592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 22 10:06

ड्रॉप आउट बच्चों के संबंध में एडीजे ने किया ईंट भट्टों का निरीक्षण

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के द्वारा जारी एक्शन प्लान की पालना में ड्रॉप आउट बच्चों को स्कुल में दाखिला करवाए जाने के अभियान के तहत गांव-बगवास, सब्जी मण्डी के समीप तीन ईंट भट्टों का निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण अम्बालाल कुम्हार के ईंट भट्टे पर दो नाबालिग बच्चे मजदुरी करते पाए गए। सचिव द्वारा पुछे जाने पर पहले बच्चे ने अपनी उम्र-13 वर्ष, निवासी वीरपूर बताया एवं दूसरे बच्चे ने उम्र-14 वर्ष निवासी बसाड़ का होना बताया। ईंट भट्टा मालिक ने जाहिर किया कि उक्त बच्चों को वह निमच नाके से मजदुरी पर लाया है। उक्त दोनों बच्चे अध्ययनरत हैं। सचिव द्वारा उक्त ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ अविलम्ब प्रकरण दर्ज करवाने के लिए जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधिक्षक, एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने एवं बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर उनका पूनर्वास करने को कहा गया और उपस्थित श्रमिकों को श्रम कानूनों की जानकारी दी गई व श्रमिक कार्ड के फायदे विस्तार से बताये गए और ड्रॉप आउट बच्चे जिन्होंने बीच में स्कूल जाना छोड़ दिया है या जो स्कूल गए ही नहीं उन्हें स्कूल भेजे जाने के संबंध में प्रेरित किया गया।
बगवास स्थित ईंट भट्टों पर कार्यरत अन्य मजदुरों से चर्चा करने पर यह ज्ञात हुआ कि अधिकाशं मजदुरों के पास श्रमिक कार्ड नहीं है एवं जिनके पास श्रमिक कार्ड हैं उन्हें श्रमिक कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है इस संबंध में जिला श्रम कल्याण अधिकारी को पत्र लिख कर उक्त ईंट भट्टा मजदुरों के श्रमिक कार्ड के संबंध में लाभ दिलवाए जाने को कहा गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजदुरों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई एवं कानून के बारे में जानकारी दी गई ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.