आयरलैंड़ दौरे पर भारत के कोच हो सकते हैं लक्ष्मण

( 2036 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 09:05

आयरलैंड़ दौरे पर भारत के कोच हो सकते हैं लक्ष्मण

नई दिल्ली। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड़ में दो मैच की श्रृंखला में भारतीय टीम को कोचिंग दे सकते हैं क्योंकि इसी दौरान टेस्ट टीम इंग्लैंड़ में एकमात्र टेस्ट की तैयारी कर रही होगी। एक जुलाई से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड़ में होंगे । टेस्ट से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच २४ से २७ जून तक खेला जाएगा जबकि आयरलैंड़ में दो टी–२० अंतरराष्ट्रीय मुकाबले २६ और २८ जून को खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड़ (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया‚ ‘पूरी संभावना है कि लक्ष्मण आयरलैंड़ में टी–२० टीम के साथ होंगे क्योंकि द्रविड़़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड़ में व्यस्त होंगे।' पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी जब मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड़ में टेस्ट टीम के साथ थे और उस समय एनसीए प्रमुख द्रविड़़ सीमित ओवरों की टीम के साथ श्रीलंका गए थे। एनसीए में द्रविड़़ की जगह लेने वाले लIमण इस साल भारत की अंड़र–१९ विश्व कप टीम के साथ कैरेबिया गए थे जहां टीम ने खिताब जीता था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.