तालिबान का संरा महिलाकर्मियों को हिजाब पहनने का आदेश

( 1816 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 08:05

तालिबान का संरा महिलाकर्मियों को हिजाब पहनने का आदेश

काबुल । तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने अफगानिस्तान में संयुक्तराष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) की महिला स्टाफ सदस्यों को हिजाब पहनने का आदेश दिया है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार‚ पुण्य और बुराई की रोकथाम के लिए मंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है। यूएनएएमए के एक बयान के अनुसार‚ मंत्रालय के तालिबान अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि महिला कर्मचारियों को ड्यूटी पर रिपोर्ट करते समय हिजाब पहनने पर विचार करना चाहिए। बयान में यह भी कहा गया है कि मंत्रालय के कर्मी संयुक्तराष्ट्र कार्यालय के बाहर खड़े होंगे ताकि यह निगरानी की जा सके कि हिजाब का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक‚ अगर कोई महिला कर्मचारी बिना हिजाब के पाई जाती है‚ तो वे उसे पहनने के लिए ‘विनम्रता' से कहेंगे‚ क्योंकि यह बाहर अनिवार्य है। इसके अलावा‚ संयुक्तराष्ट्र कार्यालय के बाहर‚ मंत्रालय ने महिलाओं को ‘हिजाब' पहनने का आह्वान करते हुए एक पोस्टर भी लगाया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.