जमैका से साझेदारी को भारत तैयारः कोविंद

( 2749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 08:05

जमैका से साझेदारी को भारत तैयारः कोविंद

किंग्सटन । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत‚ जमैका के साथ साझेदारी करने और अपने तकनीकी कौशल‚ ज्ञान तथा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए तैयार है‚ जिससे कैरेबियाई देश में शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में बदलाव लाया जा सके। उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि दोनों राष्ट्रों के बीच परस्पर सहयोग लाभकारी साबित होगा। जमैका की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मंगलवार को कोविंद ने कहा‚ ‘भारत से १५ हजार किलोमीटर दूर‚ मैं आपके समक्ष घर जैसा महसूस कर रहा हूं और ऐसा महसूस क्यों ना करूं‚ जब भारतीय वंश के कई प्रतिष्ठित लोग इस सदन के सदस्य हैं।' उन्होंने कहा कि जमैका ने भारतीयों का पूरे दिल से स्वागत किया है और उन्हें काफी सम्मान भी दिया है। यह इसी का परिणाम है कि केवल राजनीति में ही नहीं‚ बल्कि व्यापार‚ संगीत‚ खेल‚ परिधान और खानपान में भी यहां भारत की समृद्ध उपस्थिति नजर आती है। राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया की कुछ सबसे बड़़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के आसपास जमैका की रणनीतिक मौजूदगी और अंग्रेजी बोलने वाले यहां के युवाओं के प्रतिभाशाली समूह‚ इसे ज्ञान का एक बड़़ा सागर बनने व चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ उठाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.