मारियुपोल इस्पात संयंत्र से हटे यूक्रेनी सैनिक

( 1409 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 07:05

मारियुपोल इस्पात संयंत्र से हटे यूक्रेनी सैनिक

यूक्रेन ने मारियुपोल स्थित इस्पात संयंत्र को मंगलवार को छोड़़ दिया जिससे शहर पर रूस का कब्जा होने की आशंका है। यदि मारियुपोल पर रूस का कब्जा हो जाता है तो यह मास्को द्वारा जीता गया सबसे बड़़ा शहर होगा और क्रेमलिन द्वारा वांछित विजय में सहायक सिद्ध होगा हालांकि‚ शहर का ज्यादातर हिस्सा गोलाबारी के कारण बर्बाद हो चुका है। अजोवस्तल संयंत्र से सोमवार को २६० से अधिक यूक्रेनी लड़़ाके पीछे हट गए और दोनों पक्षों की ओर से की जा रही मध्यस्थता के तहत रूस की तरफ चले गए। इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें स्ट्रेचर पर बाहर निकाला गया। मारियुपोल से ८८ किलोमीटर उत्तर में स्थित ओलेनिवका में मंगलवार को सात और बसों को आते देखा गया जिनमें यूक्रेनी सैनिक सवार थे। रूस इसे समर्पण बता रहा है लेकिन यूक्रेन का कहना है कि संयंत्र में तैनात सैनिकों का अभियान पूरा हो गया और अब उन्हें नए आदेश दिए गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.