राहुल को हार्दिक के जाने का मलाल नहीं

( 2402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 07:05

राहुल को हार्दिक के जाने का मलाल नहीं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के पार्टी छोड़ जाने का कोई मलाल नहीं है। पार्टी में राहुल गांधी के करीबी वरिष्ठ नेता बताते हैं कि उन्होंने गुजरात के नेताओं को काफी पहले कह दिया था कि वह ‘शॉर्टकट' राजनीति में नहीं रखते। इसी क्रम में उन्होंने (राहुल गांधी) गुजरात के नेताओं को यह भी कहा कि उन्हें हार्दिक की परवाह करने की बजाए ‘ हैंड' गुजरात चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। बताया जाता है कि गुजरात के कई वरिष्ठ नेताओं से राहुल गांधी को यह रिपोर्ट मिली थी कि हार्दिक पटेल लंबे समय से पार्टी हित में काम नहीं कर रहे हैं और अब वह कांग्रेस के लिए अधिक प्रासंगिक भी नहीं रह गए हैं। ॥ गुजरात के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ने राहुल गांधी को बताया कि हार्दिक पटेल कांग्रेस की चुनाव तैयारियों में कोई रु चि नहीं ले रहे हैं और वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं। बताया जाता है कि इस विषय पर भी बात हुई थी कि क्या कांग्रेस को अपने से हार्दिक पटेल को पार्टी से अलग कर देना चाहिएॽ गुजरात के कई वरिष्ठ नेता हार्दिक को बाहर का रास्ता दिखाए जाने वाले विचार के साथ थे‚ लेकिन दिल्ली से इसके लिए मना किया गया। दिल्ली से कहा गया कि हार्दिक को अपने से पार्टी छोड़ने दी जाए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.