अशोक भट्ट ने डूंगरपुर को विश्व फलक पर लाने के लिए के.के.गुप्ता की सराहना की

( 2749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 07:05

अशोक भट्ट ने डूंगरपुर को विश्व फलक पर लाने के लिए के.के.गुप्ता की सराहना की

डूंगरपुर ।  अमरीका के केलिफोर्निया राज्य के पूर्व वाटर कमिश्नर अशोक भट्ट ने दक्षिणी राजस्थान में  डूंगरपुर नगरपरिषद के अध्यक्ष रहते हुए ऐतिहासिक नगर डूंगरपुर की सुंदरता एवं स्वच्छता के लिए किये गए असाधारण बेमिसाल और बेजोड़ कार्य की मिसाल कायम करने हेतु राजस्थान के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर के. के. गुप्ता की सराहना की है I उन्होंने कहा कि गुप्ता स्वच्छता की  इस मशाल को गुजरात और देश -प्रदेश के अन्य भागों में ले जाकर स्तुत्य कार्य कर रहें है।
भट्ट की के. के. गुप्ता के साथ हुई मुलाक़ात में उन्होंने कहा कि गुप्ता  के दूरगामी विजन, दूरदर्शिता, लगन,कड़ी मेहनत और टीम भावना की वजह से इस हिल-सिटी डूंगरपुर का नाम देश-विदेश में मशहूर हुआ और उन्हें प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होने का सम्मान भी मिला I उन्होंने कहा कि के.के. गुप्ता ने डूंगरपुर शहर का नक्शा बदल इसे एक खूबसूरत नगर बना दिया I साथ ही कई नवाचार कर जल संरक्षण , पर्यावरण सुधार, वृक्षारोपण बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं ,खेलकूद , पर्यटन विकास आदि कई क्षेत्रों में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये I 
मुलाक़ात के दौरान भट्ट ने के. के. गुप्ता को उनके अनुकरणीय तथा प्रशंशनीय कार्यों और ऐतिहासिक नगर डूंगरपुर को विश्व फलक पर लाने के लिए बधाई दी I इस मौके पर के. के. गुप्ता ने भट्ट को डूंगरपुर स्वच्छता का साक्षी पुस्तक भेंट की और भट्ट द्वारा हाल ही डूंगरपुर ज़िले के अपने पैतृक गाँव जसेला में गोद ली हुई एक गरीब आदिवासी बालिका संगीता राणा की शादी कराने का प्रेरणास्पद कार्य करने के लिए उन्हें बधाई दीI


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.