आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान

( 5259 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 05:05

अवैध शराब की दो चालू भट्टियां बरामद, 5900 लीटर वाश नष्ट

आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान

उदयपुर । आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार चल रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जिले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अतिरिक्त आयुक्त आबकारी जोन उदयपुर श्रीमती श्वेता फगेडिया के निर्देशन में आबकारी अधिकारी श्री विजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस थाना सुखेर क्षेत्र में मेहरो का गुड़ा में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के दो प्रकरण दर्ज किए गए।
अतिरिक्त आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन ने बताया कि उक्त कार्रवाई के दौरान गिरवा क्षेत्र के काला मगरा एवं खैरो की गवाड़ी मेहरों का गुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के मकसद से रखे कुल 118 प्लास्टिक ड्रमों में रखी करीब 5900 लीटर महुआ वाश, 19 बोतल अवैध महुआ शराब, दो चालू भट्टी बरामद कर आबकारी थाना गिरवा में दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। मौके से हिम्मत पुत्र राम लाल गमेती निवासी मेहरों का गुड़ा तथा प्रेम पुत्र श्री केशु निवासी खैरों की गवाड़ी मेहरों का गुड़ा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी थाना गिरवा प्रहराधिकारी श्री नाथू सिंह कानावत के साथ इपीएफ जाब्ता सम्मिलित रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.