रेलवे यार्ड पार करने के लिए 15.41 करोड़ में बनेगा नया एफओबी

( 1004 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 05:05

आमजन को मिलेगा शॉर्टकट

रेलवे यार्ड पार करने के लिए 15.41 करोड़ में बनेगा नया एफओबी

श्रीगंगानगर । उत्तर रेलवे नई दिल्ली क्षेत्र में सुधार योजना तथा ढांचागत उन्नयन कार्य के अंतर्गत कुतुब रोड तथा श्रद्धानंद मार्ग के बीच नई दिल्ली यार्ड पार करने के लिए एक नया फुट-ओवर-ब्रिज बनायेगी।
 उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक कुमार ने बताया कि यह फुट-ओवर-ब्रिज 15.41 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा। आवश्यक अनुपालन प्रक्रिया अपनाने के पश्चात इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किया जायेगा।
 उन्होने बताया कि कुतुब रोड तथा श्रद्धानंद मार्ग के बीच नई दिल्ली यार्ड पार करने के लिए एक नया फुट-ओवर-ब्रिज बन जाने के पश्चात जन साधारण नई दिल्ली अथवा सदर बाजार जाये बिना सीधे ही इस एफओबी के द्वारा नई दिल्ली स्टेशन यार्ड को सुरक्षित व सुविधाजनक रूप से पार कर सकेंगे। यह एफओबी बल्लीमारान दिल्ली छोर की ओर जोड़ेगा तथा इसके बन जाने के पश्चात सदर बाजार तथा श्रद्धानंद मार्ग रेलवे लाइन के दोनो ओर रहने वाले निवासी लाभांवित होंगे तथा उन्हें एक शार्ट कट रास्ता उपलब्ध हो जायेगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.