राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22

( 2183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 05:05

चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 21 व 22 मई को

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22

भीलवाडा । राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक, लेवल-प्रथम, सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों हेतु अस्थाई (प्रोविजनल) चयनित अभ्यर्थियों लेवल-प्रथम के सामान्य शिक्षक तथा लेवल प्रथम के विशेष शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दिनांक 21 व 22 मई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक काउंसलिंग स्थल राउमावि राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में आयोजित की जावेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक श्री योगेश चन्द्र पारीक ने बताया कि नव चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु पंजीयन प्रातः 8.30 बजे से 10.00 बजे तक किया जावेगा। काउन्सलिंग में संबंधित अभ्यर्थी को अपने मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा उसकी एक छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। सर्वप्रथम दिनांक 21 मई, 2022 को लेवल प्रथम के दिव्यांग (महिला/पुरुष)/विधवा/परित्यक्ता/सामान्य महिला अभ्यर्थी तथा दिनांक 22 मई, 2022 को सामान्य पुरूष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सम्पादित की जावेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.