श्रम कल्याण संगठन के अधीनस्थ श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ी

( 1364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 05:05

श्रम कल्याण संगठन के अधीनस्थ श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ी

जैसलमेर, सोनू खदान के श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह देवल ने बताया कि कक्षा 1 से 4 के विद्यार्थियों के शाला पोशाक या किताबें खरीदने के लिए एक हजार रुपए प्रति वर्ष, कक्षा 5 से 8 तक के लिए एक हजार पांच सौ रुपये कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए दो हजार रुपये, 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए तीन हजार रुपये प्रति वर्ष नई छात्रवृत्ति की घोषणा की गई हैं।

उन्होंने बताया कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं डिग्री कोर्सेस के विद्यार्थियों के लिए 6 हजार रुपये तथा व्यावसायिक कोर्सेस के लिए 25 हजार प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.