गींगला शिविर में पहुंचे कलक्टर, विभिन्न विभागों से लिया फीडबैक

( 1954 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 04:05

5 दिव्यांग आशार्थियों को सौंपे आस्था कार्ड

गींगला शिविर में पहुंचे कलक्टर, विभिन्न विभागों से लिया फीडबैक

उदयपुर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में जारी प्रशासन गांवों के संग अभियान में राहत के विभिन्न आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा लगातार शिविरों का निरीक्षण करते हुए प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। जिला कलक्टर के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला कलक्टर मीणा बुधवार को अभियान के तहत सलूंबर उपखण्ड की गींगला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचें। उन्होंने शिविर में लगी विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया और विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 5 दिव्यांग आशार्थियों को आस्था कार्ड वितरित किये।
कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुरूप शिविर में आने वाले हर जरूरतमंद व्यक्ति की समस्या का त्वरित निस्तारण करें और सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
ग्रामीणों से किया संवाद:
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने शिविर स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने आपके हित को ध्यान में रखते हुए एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं, योजनाओं का लाभ व आपसी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए यह अभियान चलाया है। सभी ग्रामवासी जागरूक होकर इन शविरों का पूरा-पूरा लाभ उठाएं। ग्रामीणों ने कलक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी, जिस पर कलक्टर ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.