रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन

( 1596 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 22 04:05

रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन

जैसलमेर, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2022) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह  की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि रीट परीक्षा-2022 के लिए सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नोड़ल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को बनाया गया है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-माध्यमिक जैसलमेर को सदस्य एवं पदेन सचिव बताया गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-माध्यमिक, जैसलमेर, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)-प्रारम्भिक, जिला मुख्य प्रबन्धक राजस्थान रोड़वेज, जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर को सदस्य बताया गया है। रीट परीक्षा-2022 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02992-251621 हैं।

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि नोड़ल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर रीट (बोर्ड) कार्यालय अजमेर से सम्पर्क व समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा आयोजन से सम्बन्धित अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ करना सुनिश्चित करंेगे। यह संचालन समिति रीट परीक्षा आयोजन के लिए नोडल एजेन्सी द्वारा निर्धारित मानदण्डानुसार परीक्षा केन्द्रो का चयन/निर्धारण 20 मई तक करेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.