अवैध खनन करने वालों पर पर डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने की कड़ी कार्यवाही,दो डम्पर और एक एल एंड टी मशीन ज़ब्त

( 3545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 10:05

के डी अब्बासी

अवैध खनन करने वालों पर पर डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने की कड़ी कार्यवाही,दो डम्पर और एक एल एंड टी मशीन ज़ब्त

कोटा । अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग राजस्थान सरकार द्वारा अवैध खनन की विरूद्व चलाये जा रहे अभियान एवं  जिला कलक्टर  कोटा द्वारा वी.सी. में  दिये गये निर्देशों की पालना में डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने उपखण्ड क्षेत्र कनवास में अवैध खनन की रोकथाम एवं कानूनी कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया। जिसके अनुसार राजस्व विभाग, खनन विभाग, एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तुमडा तहसील कनवास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तुमडा गांव के उत्तर दिशा की ओर एक स्थान पर खनिज मिट्टी का खनन चालू पाया गया, जिसमें एक ऐलेन्टी  मशीन द्वारा दो डम्परों में मिट्टी भरते हुये मिले , पटवारी द्वारा अवगत कराया कि यह खनन कार्य ग्राम तुमडा के खसरा संख्या 144 पर किया जा रहा है, मौके पर उपस्थित खनिज अभियंता द्वारा बताया कि उक्त स्थान के लिये खनिज विभाग द्वारा खनन कार्य कि कोई अनुमति/एस.टी.पी/खनन पट्टा जानी नहीं किया गया है। इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा को प्राप्त होने पर उन्होने कनवास तहसीलदार जुगल किशोर , खनन विभाग से दिनेश कुमार सेनी एवं पुलिस की को दो डम्परों  एवं एक ऐल एंड टी मशीन को मौके पर ही जप्त करने के निर्देश दिये गये, डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के निर्देश पर उक्त टीम द्वारा दोनों डम्परों एवं 01एल एंड टी मशीन को पुलिस थाना देवलीमांझी में जप्त कर कानूनी कार्यवही करने के निर्देश दिये गये।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.