अमेरिका का तेल भंडार ३५ साल के निचले स्तर पर

( 1998 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 May, 22 07:05

अमेरिका का तेल भंडार ३५ साल के निचले स्तर पर

अमेरिका में आपातकालीन उपयोग के लिए संग्रहीत कच्चे तेल की मात्रा ३५ साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। देश में ईंधन की कमी को दूर करने के लिए बाइडेन प्रशासन ने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार (एसपीआर) से कच्चा तेल जारी करने का फैसला किया था जिसके चलते भंड़ार घटा है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग से प्राप्त आंकड़ों से इस तथ्य का खुलासा हुआ । ऊर्जा विभाग की ओर से संग्रहीत तेल पर जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार‚ एसपीआर में कच्चे तेल की मात्रा में इस सप्ताह के दौरान १३ मई तक ५० लाख बैरल की कमी आई है‚ इससे अब यह गिरकर ५३.८ करोड़ बैरल तक पहुंच गई है। यह दर्शाता हैं कि अमेरिका में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए कच्चे तेल का भंडार वर्ष १९८७ के बाद से सबसे निचले स्तर पर है। उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के दौरान १३ मई तक भंडार से निकाले गए ५० लाख बैरल में से कुछ ३९ लाख बैरल कच्चे तेल था जबकि शेष ११ लाख बैरल उच्च स्तर का कच्चा तेल था । निम्न स्तर का कच्चा तेल मध्यम किस्म का तेल होता है जिसमें सल्फर की मात्रा अधिक होती है और यह उच्च स्तर के कच्चे तेल की तुलना में अधिक चिपचिपा होता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.